ये 11 बहुएं अपनी सास को मानती हैं देवी, मूर्ती बनवाकर रोज़ करती हैं पूजा

Share

आप सभी लोगों ने अक्सर कोई ना कोई ऐसी खबर जरूर सुनी होगी कि परिवार में सास बहू के बीच किसी ना किसी बात को लेकर कहासुनी होती रहती है। आजकल के टीवी सीरियल में भी सास बहू की नोकझोंक दिखाया जाता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं जिसमें बहुओं का सास के प्रति प्रेम झलकता है। जी हां, सास के निधन के बाद उसकी बहुओं ने मूर्ति बनवा कर उनकी रोजाना पूजा करती हैं।

दरअसल, यह मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से आया है। जहां पर एक संयुक्त परिवार रहता है। इस परिवार की बहुएं अपनी सास को इतना प्यार करती थीं कि उनके निधन के बाद मंदिर में उनकी प्रतिमा बनवाकर रोजाना पूजा करती हैं। आपको बता दें कि बिलासपुर जिले के करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर रतनपुर में तंबोली परिवार रहता है। इस परिवार की बहुओं ने वर्ष 2010 में मंदिर बनवाया था।

77 वर्षीय रिटायर्ड टीचर शिवप्रसाद तंबोली के परिवार की बहुएं अपनी सास के निधन के पश्चात रोजाना उनकी आरती उतारती हैं इतना ही नहीं बल्कि हर महीने एक बार उनकी प्रतिमा के आगे भजन कीर्तन भी करती हैं। इस संयुक्त परिवार में 39 सदस्य हैं जिनमें से 11 बहुएं हैं। जब इन बहुओं की सास गीता देवी का वर्ष 2010 में निधन हो गया था तब उनके जाने से सभी बहुत दुखी थीं।

खबरों के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि सास अपनी बहुओं से बेहद प्रेम करती थीं और उनके ऊपर किसी भी तरह की पाबंदी नहीं लगाई थी। अपनी बहुओ को सास ने पूरी आजादी दे रखी थी।

जब गीता देवी की मृत्यु हो गई तब बहुओं ने अपने घर में ही उनका मंदिर बनवा लिया। मृत्यु के पश्चात भी घर में एकता है। आपको बता दें कि बहुओं ने सास की मूर्ति का सोने के गहनों से सिंगार किया है। सभी बहुएं पोस्ट ग्रेजुएट हैं और घर के पुरुषों की बिजनेस में सहायता भी करती हैं।

तंबोली परिवार की सभी बहुएं आपस में एक साथ मिलजुल कर रहती हैं। जब शिव प्रसाद शिक्षक के पद से रिटायर हुए थे तब उन्होंने एक दुकान खोल ली थी। तंबोली परिवार के पास होटल, किराना दुकान, पान दुकान और साबुन बनाने की फैक्ट्री भी है और उनके पास करीब 20 एकड़ जमीन है जिस पर पूरा परिवार मिलकर काम करता है। घर में एक ही रसोई है जिसमें सभी बहुएं मिलकर खाना बनाती हैं।

ये भी पढ़ें…

1. इसे कहते हैं सच्ची दोस्ती! दोस्त की हालत देख स्कूल फ्रेंड्स ने घर कर दिया गिफ्ट

2. कानपुर में ‘हम दिल दे चुके सनम’ की कहानी आई सामने, पति ने पत्नी की करा दी प्रेमी से शादी, जानिए पूरा मामला

Share