“बाबा का ढाबा” पर बुजुर्ग को रोता देख मटर-पनीर खाने उमड़ी लोगों की भीड़, भावुक हुए कांता प्रसाद, देखें Video

Share

हाल ही में बुधवार के दिन एक वीडियो वायरल हुआ था, जिस वीडियो में “बाबा का ढाबा” (Baba Ka Dhaba) नाम से दुकान चला रहा एक बुजुर्ग व्यक्ति रोता हुआ नजर आ रहा था क्योंकि कोरोना वायरस की महामारी की वजह से उसका ढाबा नहीं चल रहा था। आपको बता दें कि इस बुजुर्ग व्यक्ति के ढाबे में कोरोना काल में कोई भी खाने के लिए नहीं आता था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद “बाबा का ढाबा” पर मटर-पनीर खाने के लिए दिल्ली के दिल वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस वीडियो को देख कर कई हिस्सों से लोग इस बुजुर्ग की सहायता के लिए सामने आए।

इंटरनेट पर वीडियो वायरल होने के बाद “बाबा का ढाबा” के मालिक कांता प्रसाद को लोगों का भरपूर समर्थन मिलता हुआ नजर आ रहा है। बहुत अधिक संख्या में लोग उनके ढाबे पर खाना खाने के लिए पहुंच रहे हैं, इतना ही नहीं बल्कि लोग खाना खाने के बाद कांता प्रसाद को हर संभव सहायता का भी दिलासा दे रहे हैं। कोरोना वायरस में लॉकडाउन की वजह से “बाबा का ढाबा” के मालिक कांता प्रसाद का काम ठीक प्रकार से नहीं चल रहा था, इनकी बिक्री नहीं हो पा रही थी, लेकिन बुधवार को जब इनका वीडियो इंटरनेट पर आया तो देखते ही देखते तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों ने अपनी दरियादिली दिखाई और इनकी सहायता के लिए सामने आए।

वीडियो को ट्विटर यूजर ने बुधवार शाम किया शेयर

आपको बता दें कि इस बुजुर्ग व्यक्ति का वीडियो @VasundharaTankh नाम के ट्विटर यूजर में बुधवार की शाम को अपने अकाउंट पर साझा किया था। देखते ही देखते यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया। लाखों लोगों ने इस वीडियो को देखा। बता दें दिल्ली के मालवीय नगर में कांता प्रसाद और बदामी देवी कई सालों से ढाबा “बाबा का ढाबा” चला रहे हैं। इन दोनों की उम्र 80 वर्ष से अधिक हो चुकी है। कांता प्रसाद का ऐसा कहना है कि उनके दो बेटे और एक बेटी है लेकिन कोई भी सहायता नहीं करता है। वह सारा काम खुद करते हैं। ढाबा चला कर यह अपना गुजारा कर रहे हैं।

“बाबा का ढाबा” (Baba Ka Dhaba) वीडियो वायरल होने के बाद लोग सहायता के लिए आए सामने

आपको बता दें कि “बाबा का ढाबा” चलाने वाले बुजुर्ग दंपति का वीडियो वायरल होने के बाद आज ढाबे के बाहर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली। ढाबे के मालिक कांता प्रसाद ने बताया कि “लॉकडाउन की वजह से इनकी बिल्कुल भी बिक्री नहीं हो रही थी, लेकिन आज पूरा हिंदुस्तान हमारे साथ है।”

बॉलीवुड भी उतरा समर्थन में

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन भी समर्थन में उतरीं हैं। इन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट करते हुए इस बुजुर्ग का पूरा समर्थन किया है। रवीना टंडन ने लिखा है कि “बाबा का ढाबा, दिल्ली वालों दिल दिखाओ। जो भी यहां पर खाना खाए मुझे तस्वीर भेजें। मैं उस तस्वीर के साथ एक स्वीट सा मैसेज लिखूंगी। सपोर्ट लोकल बिजनेस, लोकल वेंडर।”

Share