कोरोना की जंग में फिल्मी सितारों ने खोली अपनी तिजोरी, “बाहुबली” प्रभास ने दिए 4 करोड़ रुपए दान
कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी भयंकर बीमारी से लड़ने के लिए सरकार अपनी तरफ से पूरा प्रयत्न करने में जुटी हुई है, इस वायरस की रोकथाम के लिए देशभर में 21 दिनों के लिए लोगों का घर से बाहर निकलना बंद कर दिया गया है, सभी लोगों से यह अपील की गई है कि वह 21 दिनों तक अपने घर से ना निकले और घर में रहकर Lock Down के नियमों का पालन करें, वैसे देखा जाए तो लॉक डाउन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर काफी गहरा असर देखने को मिल रहा है, पूरी तरह से आर्थिक हालत बिगड़ गई है, लेकिन कोरोना वायरस के संकट की जंग में कई बिजनेसमैन अपना सहयोग दे रहे हैं, अगर हम फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो फिल्मी सितारे भी किसी से पीछे नहीं है, यह भी लॉक डाउन के बाद आगे आ चुके हैं, आपको बता दें कि तेलुगू फिल्म के सुपरस्टार प्रभास ने भी सोशल मीडिया पर पैसे Donate करने का ऐलान किया है।
तेलुगु फिल्म के सुपरस्टार बाहुबली के फेम प्रभास ने 4 करोड़ रुपए दान करने की घोषणा की है, उन्होंने यह ऐलान किया था कि प्रधानमंत्री राहत कोष में ₹3 करोड़ दान करेंगे, इसके साथ ही आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री राहत कोष में 50-50 लाख रुपए की सहायता करने वाले हैं, यह घोषणा प्रभास ने गुरुवार यानी 26 मार्च 2020 को की थी, कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉक डाउन का असर साफ साफ देखने को मिल रहा है, जो मजदूर रोजाना दिहाड़ी पर काम किया करते थे उनकी हालत बहुत ही खराब हो गई है, दिहाड़ी मजदूरों पर लॉक डाउन का असर सबसे अधिक देखने को मिल रहा है, वैसे देखा जाए तो सरकार ने भी इनके लिए हर तरह से आर्थिक सहायता करने का निर्णय लिया है, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी इन मजदूरों और निर्धन लोगों की सहायता के लिए आगे आए हैं।
Darling #Prabhas contributes
4 Crores to the government to fight against #coronavirus ??3 crores to @PMOIndia Relief Fund & 50 lakhs each to @TelanganaCMO Relief Fund and @AndhraPradeshCM Relief Fund ?#StayHomeStaySafe#IndiaBattlesCoronavirus pic.twitter.com/tPxwyK6ugQ
— Prabhas (@PrabhasRaju) March 26, 2020
अभिनेता प्रभास के अलावा भी इससे पहले पवन कल्याण में गुरुवार को ट्वीट पर यह घोषणा की थी कि वह कोरोना वायरस की जंग में सरकार का सहयोग देंगे और सहायता के रूप में प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपए और आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत कोष में 50-50 लाख रुपए डोनेट करेंगे, इसके अतिरिक्त रामचरण ने भी 70,00000 रुपए का दान किया है, चिरंजीवी, रजनीकांत और नितिन जैसे सितारों ने भी सोशल मीडिया पर पैसे दान करने का ऐलान कर चुके हैं।
आपको बता दें कि प्रभास की अगली फिल्म “प्रभास 20” की शूटिंग जॉर्जिया में चल रही थी, जब वह जॉर्जिया से लौटे तो उनके साथ पूजा हेगडे भी थी ,आने के बाद इन दोनों ने खुद को 14 दिनों तक सेल्फ आइसोलेशन में रखा है, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह लिखा था कि “विदेश में अपने शूट से सुरक्षित लौटने और COVID-19 के मामले बढ़ते देख, मैंने सेल्फ क्वॉरंटीन होने का फैसला किया है, उम्मीद है कि आप सभी भी जरूरी सावधानी बरत रहे होंगे”।
फिल्म इंडस्ट्री के सभी सितारे गरीब लोगों की सहायता के लिए फंड्स डोनेट कर रहे हैं, तमिलनाडु के डायरेक्टर्स एसोसिएशन आरके सेल्वामणि ने सितारों से गुहार लगाई थी कि वह दिहाड़ी मजदूरों और गरीब लोगों के लिए कुछ फंड का दान अवश्य करें ताकि उनको आर्थिक सहायता मिल पाए।