पीठ दर्द की समस्या में अपनाएं ये चमत्कारिक उपाय, ये दर्द तुरंत हो जाएगा गायब

Share

व्यक्ति की उम्र जैसे जैसे बढ़ती रहती है वैसे वैसे उसको बहुत सी शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इन्हीं शारीरिक समस्याओं में से एक पीठ दर्द की समस्या आम बात है, पीठ दर्द की वजह से बहुत से लोग परेशान हैं, वैसे देखा जाए तो पीठ दर्द की समस्या ज्यादातर 40 साल की उम्र से अधिक वाले व्यक्तियों को रहती है परंतु वर्तमान समय में हमारा खान-पान और बदलता वातावरण ऐसा हो गया है कि खराब जीवनशैली की वजह से पीठ दर्द की समस्या आजकल के युवाओं में भी देखने को मिल रही है.

आप ऐसा मान सकते हैं कि पीठ दर्द की समस्या एक आम बात हो गई है पीठ दर्द होने के बहुत सी वजह हो सकती है, बहुत से लोगों को पीठ दर्द की समस्या ज्यादा देर तक एक ही स्थान पर बैठकर कार्य करने से भी हो सकती है या फिर काफी देर तक खड़े होने या कोई भारी समान उठाने की वजह से भी यह दिक्कत आती है।

पीठ दर्द की परेशानी विटामिन डी, विटामिन सी, कैल्शियम और फास्फोरस की कमी होने की वजह से भी आ सकती है इसी प्रकार के बहुत से कारण होते हैं जिसकी वजह से व्यक्ति को पीठ दर्द की परेशानी से गुजरना पड़ता है कभी-कभी यह दर्द थोड़ा होता है परंतु कई बार यह दर्द असहनीय हो जाता है जिसकी वजह से व्यक्ति काफी परेशान होता है।

अगर भी आप भी पीठ दर्द की समस्या से गुजर रहे हैं तो इसके लिए आप कुछ असरदार उपाय अपना सकते हैं जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसे सरल तरीके बताने वाले हैं जिनकी सहायता से आप पीठ दर्द से तुरंत राहत प्राप्त कर सकते हैं, आप इन तरीकों को जरूर अपनाकर देखिए इससे आपको तुरंत फायदा मिलेगा।

पीठ दर्द की समस्या से छुटकारा पाने के उपाय

तुलसी का इस्तेमाल

अगर आप तुलसी का इस्तेमाल करते हैं तो इसकी सहायता से आप अपने पीठ दर्द से तुरंत राहत प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ तुलसी के पत्ते लेने होंगे और तुलसी के इन पत्तों को एक कप पानी के साथ उबाल लीजिए, जब यह पानी अच्छी तरह से उबल जाए तो आप इस पानी को ठंडा होने दीजिए, अब इस पानी को रोजाना सुबह के समय सेवन कीजिए, अगर आप चाहे तो इस पानी में नमक डालकर भी इसका सेवन कर सकते हैं, इससे आपको पीठ दर्द से छुटकारा मिलेगा, आप इस पानी का सेवन अन्य किसी प्रकार के दर्द होने पर भी कर सकते हैं।

लहसुन के पेस्ट का प्रयोग

आप सभी लोग अपने घर के किचन में लहसुन का इस्तेमाल तो अवश्य करते होंगे, लहसुन का इस्तेमाल सब्जी को स्वादिष्ट बनाने के लिए किया जाता है परंतु आप लहसुन का इस्तेमाल पीठ दर्द की समस्या में भी कर सकते हैं, इसके लिए आप लहसुन का पेस्ट बना लीजिए, अब इस पेस्ट को दर्द वाले स्थान पर लगाएं और कुछ समय पश्चात इसको साफ कर लीजिए, अगर आप इस पेस्ट को रोजाना दर्द वाले स्थान पर नियमित रूप से लगाते हैं तो आपके पीठ का दर्द गायब हो जाएगा।

बर्फ का प्रयोग

अगर आपकी पीठ में दर्द की समस्या है तो दर्द वाले स्थान पर बर्फ लगाने से भी आपको दर्द से छुटकारा मिलता है, जब आप दर्द वाले स्थान पर बर्फ का इस्तेमाल करते हैं तो इससे मांसपेशियों में होने वाली सूजन कम होने लगती है, कई लोगों को ठंड के कारण भी पीठ में दर्द की समस्या होती है, इस स्थिति में आप बर्फ के स्थान पर गर्म पानी से सिकाई कीजिए।

मालिश करना

किसी भी दर्द से राहत पाने के लिए मालिश करना एक बहुत ही अच्छा उपाय माना गया है, अगर किसी व्यक्ति की पीठ में दर्द की समस्या है तो इस स्थिति में नारियल के तेल का इस्तेमाल करें, नारियल के तेल में बहुत से गुण पाए जाते हैं, अगर आप नारियल के तेल से पीठ की मालिश करते हैं तो इससे पीठ का दर्द दूर हो जाएगा, परंतु आप नारियल के तेल को पीठ पर लगाने से पहले इसको गरम कर लीजिए और इसमें थोड़ा सा लहसुन जरूर डालिए, जब आप नारियल तेल में लहसुन गर्म करें तो आप यह जरूर देख लें कि लहसुन का रंग काला हो गया हो और यह जब तेल में अच्छे से मिल जाए तो आप गैस को बंद कर दीजिए, अब इस तेल को हल्का ठंडा करने के पश्चात पीठ पर मालिश कर सकते हैं, आप इस तेल को अन्य किसी दर्द में भी प्रयोग कर सकते हैं इससे आपको अपने दर्द से छुटकारा मिलेगा।

Share