कानपुर में ‘हम दिल दे चुके सनम’ की कहानी आई सामने, पति ने पत्नी की करा दी प्रेमी से शादी, जानिए पूरा मामला

Share

देश-दुनिया में ऐसे बहुत से मामले होते रहते हैं जिसको जानने के बाद अक्सर आश्चर्यचकित हो जाता है। हो सकता है कि आप लोगों ने भी कई मामले देखे या सुने होंगे, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरत में पड़ गए होंगे। इसी बीच एक मामला कानपुर से सामने आया है, जिसमें पति ने फिल्मी स्टाइल में अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी है। इस मामले को जानने के बाद हर कोई हैरत में पड़ गया है।

आप सभी लोगों ने फिल्म “हम दिल दे चुके सनम” तो जरूर देखी होगी। इस फिल्म में जैसी कहानी है वैसी ही उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आई है। जहां पर पति ने खुद अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी और आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि पति ने अपनी पत्नी के घरवालों को भी इसके लिए समझा-बुझाकर तैयार कर लिया और फिर पूरे नियम कानून और रीति-रिवाजों के साथ अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी।

मिली जानकारी के अनुसार 6 महीने पहले ही दंपत्ति का विवाह हुआ था। शादी के बाद दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था। अक्सर दोनों के बीच किसी ना किसी बात को लेकर अनबन लगी रहती थी। जब मामला आशा ज्योति केंद्र और पुलिस तक पहुंचा तो पति की सहमति से प्रेमी और महिला की शादी करा दी गई।

आशा ज्योति केंद्र की चौकी प्रभारी निधि ने यह बताया है कि पंकज शर्मा का विवाह भौंती प्रतापपुर निवासी कोमल से हुआ था लेकिन शादी के बाद दोनों के बीच अनबन होती रही। जब पति ने अपनी पत्नी से अनबन की वजह पूछी तो उसने अपने प्रेम संबंध सचेंडी मुरलीपुर निवासी पिंटू से होना बताया था। उसने कहा कि उसके घरवालों ने जबरदस्ती उसकी शादी करवा दी थी। कोमल ने अपने पति पंकज को बताया कि जब वह कक्षा 9 में पढ़ती थी तो सचेंडी के मुरलीपुर के रहने वाले पिंटू से उसके प्रेम संबंध हो गए थे। परिजनों ने जानकारी होने पर जबरदस्ती शादी करवा दी थी।

जब 22 अक्टूबर को कोमल ने आशा ज्योति केंद्र में घरवालों से जान का खतरा बताते हुए तहरीर दी थी तब कोमल के पति उसके प्रेमी और दोनों के परिवार वालों को बुलाया गया। पति के साथ ही सभी लोग कोमल की शादी उसके प्रेमी पिंटू से कराने के लिए सहमत हो गए थे। इसके बाद बड़े ही धूमधाम के साथ आशा ज्योति केंद्र में दोनों की शादी करवा दी गई। वही कोमल और पिंटू की शादी के दौरान पंकज भी मौजूद रहा था। प्रेमी को पाकर पत्नी तो निहाल हो गई। पत्नी ने अपने पति के सामने ही अपने प्रेमी के साथ सात फेरे लिए थे और अब कोमल हमेशा के लिए पिंटू की हो गई।

आपको बता दें कि पंकज ने खुद कोमल का हाथ हमेशा के लिए पिंटू को दे दिया। पंकज का ऐसा कहना है कि शादी के बाद आए दिन रोजाना बात बात पर अनबन होती रहती थी, जो अच्छा नहीं था। रोजाना विवाद होने से अच्छा था की पत्नी प्रेमी के साथ चले जाए। पंकज ने ऐसा कहा कि अगर वह ऐसा नहीं करता तो पूरा परिवार तनाव में रहता। इसलिए उसने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ करवा दी।

Share