बॉलीवुड की “हीरोइन नंबर 1” है इस तस्वीर में नजर आ रही बच्ची, जीनियस ही बता पाएंगे नाम

Share

सोशल मीडिया की दुनिया पर आए दिन बॉलीवुड सितारों की बचपन की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, जिनमें से कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं जिन्हें फैंस अपने पसंदीदा सितारे को तुरंत पहचान लेते हैं। वहीं कुछ तस्वीरें ऐसी भी होती हैं, जिसमें लोगों के लिए पहचान पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। मौजूदा समय में मानो यह ट्रेंड बन गया है। फैंस अपने पसंदीदा सितारों के बचपन की तस्वीरों को देखकर बहुत खुश होते हैं और काफी पसंद भी करते हैं।

अब इसी बीच सोशल मीडिया पर एक बार फिर से बॉलीवुड सेलिब्रिटी की एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें पहचानना काफी मुश्किल हो सकता है। दरअसल, यह बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री के बचपन की तस्वीर है, जो काफी तेजी से वायरल हो रही है। आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि एक प्यारी सी बच्ची अपने घर की बालकनी में खड़ी खिलखिलाकर हंसते हुए नजर आ रही है। क्या आपने इन्हें पहचाना?

90 के दशक की रह चुकी हैं मशहूर अभिनेत्री

आप सभी लोग इस तस्वीर में छोटी सी बच्ची को देख सकते हैं। ये बच्ची बालकनी में खड़ी होकर खुलकर हंस रही है। इस तस्वीर में नजर आ रही बच्ची को फैंस पहचानने की खूब कोशिश कर रहे हैं परंतु ज्यादातर लोग सफल नहीं हो पा रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस तस्वीर में नजर आ रही बच्ची को पहचान गए हैं। अगर आप भी नहीं पहचान पाए हैं तो चलिए हम आपको एक छोटा सा हिंट दे देते हैं।

दरअसल, तस्वीर में नजर आ रही यह बच्ची 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं। इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि उनकी छोटी बहन भी बॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉपुलर अभिनेत्री हैं। शायद हो सकता है कि यह हिंट मिलने के बाद आप लोगों में से बहुत से लोग इस बच्ची को पहचान गए होंगे। लेकिन अभी भी आप नहीं पहचान पाए हैं, तो चलिए हम आपको बता देते हैं कि आखिर बालकनी में खड़ी यह प्यारी सी बच्ची कौन है।

आपको बता दें कि बालकनी में खड़ी होकर खिलखिलाकर हंस रही यह प्यारी सी बच्ची कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री की “हीरोइन नंबर 1” करिश्मा कपूर हैं, जिन्हें प्यार से लोग लोलो भी बुलाते हैं। इस तस्वीर को करीना कपूर ने बहन करिश्मा कपूर के जन्मदिन के मौके पर फैंस के साथ शेयर किया था। इसके साथ ही उन्होंने यह लिखा था कि “हमारे परिवार का गर्व। यह आपकी मोस्ट फेवरेट फोटो है। आज सब बोलो। हैप्पी बर्थडे लोलो।”

क्यूटनेस पर फिदा हो गए फैंस

सोशल मीडिया पर करिश्मा कपूर के बचपन की यह तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। अभिनेत्री के बचपन की फोटो देखने के बाद फैंस भी उनकी क्यूटनेस पर फिदा हो गए हैं और इस तस्वीर पर फैंस जमकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को देखने के बाद पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट करते हुए यह लिखा है “मेरी ऑल टाइम फेवरेट एक्ट्रेस।”

वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट करते हुए यह लिखा “कितनी क्यूट लग रही है। मैं तो पहचान ही नहीं पाया था।” इस तरह से पोस्ट पर लोगों ने जमकर प्यार की बारिश की है। लगातार फैंस इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Share