कुबेर का ये अचूक उपाय एक झटके में दूर कर देगा गरीबी, चमक जाएगी तकदीर
अगर किसी को धन प्राप्त करना है तो इस स्थिति में ज्यादातर सभी लोग माता लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना करते हैं, माता लक्ष्मी जी को धन की देवी माना जाता है, लोग इनको प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं, परंतु कई बार देखा गया है कि इनकी पूजा-अर्चना करने के बावजूद भी व्यक्ति को लाभ नहीं मिल पाता है, अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है तो आखिर ऐसी स्थिति में क्या किया जाए कि धन की समस्या से छुटकारा मिल सके?
आज हम आपको धन के देवता माने जाने वाले कुबेर के उपाय बताने वाले हैं अगर आप कुबेर की पूजा (Kubera Pooja on Thursday) करते हैं तो इससे आपके जीवन की धन से जुड़ी हुई परेशानियों का समाधान हो जाएगा।
वर्तमान समय में सभी लोगों की सबसे पहली जरूरत पैसा है, अगर व्यक्ति के पास पैसा नहीं है तो वह कोई भी कार्य नहीं कर सकता, अगर आप कोई भी कार्य करना चाहते हैं तो उसमें पैसे की जरूरत पड़ती है, अगर आपको माता लक्ष्मी जी के उपाय करने के बावजूद भी लाभ नहीं मिल पा रहा है तो आप इस स्थिति में धन के देवता कुबेर की पूजा कीजिए (Kubera Pooja on Thursday) दरअसल, कुबेर देवता के ऐसे कुछ उपाय और उनकी पूजा विधि है जिनको करने से आपके जीवन के धन से जुड़ी हुई समस्याओं से छुटकारा प्राप्त होगा, ऐसा माना जाता है कि इनकी पूजा (Kubera Pooja on Thursday) करने से व्यक्ति की गरीबी एक झटके में दूर हो जाती है, कुबेर देवता भगवान शिव जी के परम मित्र और भक्त हैं, अगर आप शिव जी के प्रिय बेल पत्रों से कुबेर देवता की पूजा करते हैं तो इससे यह बहुत ही शीघ्र प्रसन्न होते हैं।
गुरुवार को कुबेर की करें पूजा | Kubera Pooja on Thursday
अगर आप गुरुवार के दिन कुबेर देवता की पूजा करते हैं तो उससे पहले पूजा के नियमों के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है, आपको ध्यान, संकल्प, आसन, धूप, दीप, आरती का विशेष ध्यान देना जरूरी है, आप पूजा सामग्री में अक्षत, पंचामृत, रोली, चंदन, फूलों की माला, धूप, दीप, पंचमेवा, इत्र, सुपारी, इलायची आदि का इस्तेमाल कीजिए, कुबेर देवता की पूजा करने के लिए आप एक लकड़ी की चौकी पर लाल कपड़ा बिछा लीजिए और उसके ऊपर कुबेर देवता की प्रतिमा या तस्वीर रख दीजिए.
अब आप कुबेर देवता के रूप का ध्यान कीजिए, अपने हाथ में जल फूल और अक्षत लेकर पूजा करते समय पूजा वाले दिन, तिथि, अपना नाम बोले और पूजन का संकल्प लेकर जल को जमीन पर छोड़ दीजिए, आप पूजा करते हुए कुबेर देवता को अपने घर में आने का निमंत्रण दीजिए और उनसे प्रार्थना कीजिए कि वह आपके ऊपर कृपा करें।
आप कुबेर देवता की प्रतिमा स्थापित करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप उनकी प्रतिमा को पंचामृत से स्नान कराकर शुद्ध जल से धो ले, फिर इनको वस्त्र पहना कर मौली अर्पित कीजिए और इनको चंदन का तिलक लगाएं और पुष्प की माला को पहना दीजिए और इनके ऊपर इत्र डालें, इनके समक्ष धूप, दीप जलाएं पंच मेवा, मिठाई आदि अर्पित कीजिए।
कुबेर मंत्र धन प्राप्ति के लिए
जीवन में धन की कमी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप कुबेर मंत्र “ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः” का जाप कीजिए, अगर आप इन मंत्रों का नियमित रूप से जाप करेंगे तो आपको अपने जीवन में अचानक धन लाभ मिलने की संभावना बढ़ती है।