Latest Jokes 2021 : बाप- एक काम ढंग से नहीं करता, बेटा- सॉरी पापा, बाप- कुत्ता देखा है तूने? बेटा..
आज हम आपको किस इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। अगर आप यह मजेदार चुटकुले पढ़ेंगे, तो हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए देर किस बात की, शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का यह सिलसिला, पढ़िए मजेदार जोक्स-
Jokes Image in HIndi
Very Very Funny Joke
एक पिता अपनी बेटी के लिए लड़का देखने गया..!
उन्होंने लड़के के पिता से पूछा-
“छोरो काई करे है?”
लड़के का पिता- सीए है!
उन्होंने पूछा- छोरा की बहन काई करे है?
लड़के का पिता- बा भी सीए है!
उन्होंने फिर पूछा- छोरा की माँ काइ करे है?
लड़के का पिता- बा भी सीए है!
उन्होंने फिर पूछा- अरे वाह! सब सीए है,
मतलब आप भी सीए ही होंगा?
लड़के का पिता- ना ना…. मैं तो घाघरा
ब्लाउंज कटींग करू….. ये सब लोग सीए हैं…!!
Very Funny Husband Wife Jokes
Wife – मेहमान आ रहे हैं और घर में दाल के सिवाय कुछ बना नहीं है.
Husband – जब वे आएं तो kitchen
में एक बर्तन गिरा देना, और जब मैं पूछू तो
कहना कि शाही पनीर गिर गया!
फिर दूसरा बर्तन गिराना और कहना
पनीर भुज्जी भी गिर गई !!
फिर मैं कहूंगा चलो दाल ही ले आओ..
मेहमानों के आने के बाद बर्तन गिरने की आवाज़ आई,
Husband – क्या हुआ??
Wife – भंगड़ा पा ले कंजरा.. दाल ही गिर गई !!
Majedar Joke With Image
Doctor Patient Funny WhatsApp Joke
पेशेंट – “डॉक्टर साहब, इस प्रिस्कीप्शन में आपने
जो दवाइयाँ लिखी हैं, उनमे से सबसे ऊपर की नही मिल रही हैं!
डॉक्टर – ” वो दवाई नही है, मैं तो
पेन चलाकर देख रहा था,चल रहा है कि नहीं!
पेशेंट – अबे कमीने…मैं 52 मेडिकल शॉप घूम के
आया हूँ तेरी हैंडराइटिंग के चक्कर में !
साला एक मेडिकल वाले ने तो ये भी कहा! कल मंगा दूँगा,
दूसरा कह रहा था…. ये कंपनी बंद हो गयी… दूसरी कंपनी की दूँ क्या??
तीसरा कह रहा था…. इसकी बहूत डिमाण्ड चल रही है…..
ये तो ब्लेक में ही मिल पायेगी!
साला चौथा तो बहूत ही एडवांस था…
ये तो कैंसर की दवाई है… कैंसर किसको हो गया??
Wife Joke in Hindi
पत्नियां बहुत समझदार होती हैं…
दूसरो के सामने अपने पति को कभी सीधे बेवकूफ नहीं बोलती हैं…
बल्कि घुमाकर कहती हैं…अरे इनको तो कुछ पता ही नहीं है…
बहुत सीधे-सादे हैं दुनियादारी की समझ ही नहीं है !!
Very Very Very Funny Joke With Image
Wife Joke Hindi
बीवी की शॉपिंग बंद, मॉल जाना बंद, फ़िल्म की फरमाइश बंद,
आउटिंग की फरमाइश बंद, बाहर खाना बंद और
सबसे बड़ी बात की मुंह पर मास्क का
ताला लगाए फिरने से दिन भर की चिक चिक बंद…!
वाह रे कोरोना तुम भी क्या कमाल की चीज हो,
तुमने वो कर दिखाया जो अच्छे-अच्छे ना कर सके…!!
Most Funny Joke in Hindi
एक मंत्री जी गाँव में चुनाव की सभा में जा रहे थे…!
गाँव से पहले ही उनकी कार के नीचे एक कुत्ता आ गया…!
एक्सीडेंट में कुत्ता भी मर गया और कार भी ख़राब हो गयी…!
मंत्री जी ने ड्राइवर को गाँव वालों को मदद के लिए बुलाने भेजा…!
करीब एक घंटे के बाद जब ड्राइवर लौटा तो उसके गले में ढेर सारी मालाएं पड़ी हुई थी…!
मंत्री जी कुछ समझ नहीं आया तो उन्होंने ड्राइवर से पूछा-
“तुमने ऐसा क्या किया जो तुम्हारा इतना सम्मान हुआ?”
ड्राइवर- “मैंने तो सिर्फ इतना कहा कि….
मंत्री जी की कार का एक्सीडेंट हो गया है, और कुत्ता मर गया…!!”
Latest Joke in HIndi
बाप- एक काम ढंग से नहीं करता
बेटा- सॉरी पापा
बाप- कुत्ता देखा है तूने ?
बेटा- हां
बाप- वैसे शक्ल है तेरी
बेटा- पर मम्मी तो कह रही थी कि…
तू बिल्कुल अपने पापा के जैसा दिखता है !!
ये भी पढ़ें…
Pati Patni Jokes Hindi : “इसे कहते हैं स्मार्ट पति…” पति का जवाब सुनकर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
पढ़ें मजेदार जोक्स : एक खरगोश रोज एक लोहार की दुकान पर जाता और पूछता गाजर है ? लोहार इंकार कर देता…