इन आदतों वाले लोगों से शनिदेव होते हैं नाराज, किस्मत भी छोड़ देती है साथ

Share

न्याय प्रिय देवता शनि देव (Shanidev) को माना गया है, शनि देव को न्याय पसंद है, इसलिए है यह हमेशा जैसे मनुष्य के कर्म होते हैं उसी के अनुसार फल प्रदान करते हैं, कई बार ऐसा देखा गया है कि यदि कोई मनुष्य कोई भी कार्य करता है तो उसको बार-बार अपने कामकाज में असफलता का सामना करना पड़ता है, लाख कोशिश करने के बावजूद भी उसको अपने काम में सफलता नहीं मिल पाती है, आखिर में व्यक्ति अपनी किस्मत को ही कोसने लगता है, उसके मन में यही विचार उत्पन्न होता है कि शायद उसकी किस्मत ही खराब है, इसलिए उसको अपने काम में सफलता नहीं मिल पा रही है।

ज्योतिष शास्त्र में इसके पीछे की वजह बताई गई है, इसके पीछे का कारण आपकी आदतें हैं, जी हां, आपके अंदर कुछ ऐसी आदतें होती हैं जिसके कारण आपको अपने जीवन में परेशानियों से गुजरना पड़ता है, हमारी रोजाना की छोटी-मोटी गलतियां हमारे दुखों का कारण बन जाती है, जिसके कारण हमारा पूरा जीवन अस्त-व्यस्त होने लगता है, आज हम आपको कुछ ऐसी आदतों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिन आदतों से शनिदेव नाराज हो जाते हैं, अगर आपके अंदर यह आदतें मौजूद है तो तुरंत बदल दें अन्यथा शनिदेव आप से रूठ जाएंगे।

इन आदतों वाले लोगों से शनिदेव होते हैं नाराज

lord-shanidev, vastu tips, vastu tips in hindi, shani maharaj, shanimaharaj angry these habits, leave these habits to get shanidev blessing

1. कपड़ों को संभाल कर ना रखना- जो लोग अपना सामान सही तरीके से नहीं रखते हैं, वह इधर-उधर अपनी चीजें फेंक देते हैं, ऐसे लोगों से शनिदेव नाराज रहते हैं, विशेष रूप से यदि व्यक्ति अपने कपड़े बदलने के बाद गंदे कपड़े घर में कहीं भी इधर-उधर फेंक देते हैं, ऐसे लोगों को शनिदेव के प्रकोप का सामना करना पड़ता है, इस तरह की गलती करने वाले लोग शनि देव के दंड के भागी बन जाते हैं, इसलिए आप अपनी इस आदत को बदल दे।

2. झाड़ू इधर-उधर रखना- घर में झाड़ू लगाने के बाद कई लोग झाड़ू को कभी बेड के नीचे तो कभी दरवाजे के पीछे इधर-उधर रख देते हैं परंतु आपकी यह आदत आपको परेशानी में डाल सकती है, शास्त्रों के अनुसार झाड़ू से हमारे घर की खुशहाली जुड़ी होती है, अगर आप झाड़ू लगाने के बाद इधर-उधर फेंक देते हैं तो इसकी वजह से शनि महाराज नाराज होते हैं।

3. गुस्से में बात करना- जो लोग ऊंची आवाज में बात करते हैं, जो लोग बहुत जल्दी गुस्से में आ जाते हैं, ऐसे लोगों से शनि महाराज नाराज रहते हैं, इसलिए आप अपनी इस आदत को तुरंत बदल दें, आपको सभी से प्रेम पूर्वक विनम्र होकर बात करना चाहिए, अगर आप अधिक गुस्सा करेंगे तो शनि देव आपको कर्मों के अनुसार फल प्रदान करेंगे।

4. बेईमानी- कई लोग ऐसे होते हैं जो अपनी आदत से मजबूर रहते हैं, जिनकी आदत हमेशा बेईमानी करने की होती है, बेईमानी से किसी का धन अपना बना लेते हैं तो कभी किसी को हानि पहुंचा कर अपना फायदा देखते हैं, लेकिन ऐसे लोगों से शनिदेव हमेशा नाराज रहते हैं, कभी भी किसी व्यक्ति की मेहनत की कमाई नहीं मारनी चाहिए।

5. झूठ बोलना- जो लोग बात-बात पर झूठ बोलते हैं ऐसे लोगों से शनि देव हमेशा नाराज रहते हैं।

6. भूखे और लाचार लोगों को परेशान करना- शनि देव भूखे, निर्धन और लाचार लोगों के सबसे करीब रहते हैं, ऐसे लोग शनिदेव को अति प्रिय है, अगर आप ऐसे लोगों का अपमान करते हैं या फिर किसी प्रकार से परेशान करते हैं तो आपसे शनिदेव नाराज हो जाते हैं, यदि आपके घर पर कोई भी निर्धन, भिखारी या फिर भूखा व्यक्ति आता है तो आप उसके ऊपर गुस्सा ना करें, क्योंकि इसकी वजह से शनिदेव क्रोधित हो जाते हैं, जिसके कारण आपको अपने जीवन में बहुत सी परेशानियां देखनी पड़ सकती है, आप ऐसे लोगों को अपने घर से भूखा ना जाने दे, उनको रोटी अवश्य दें, अगर उनको कपड़ों की आवश्यकता है तो आप उनको कपड़े भी दे सकते हैं, ऐसा करने से आपकी कुंडली में मौजूद ग्रह शांत होंगे और शनिदेव भी खुश रहेंगे।

यह भी पढ़ें:-

जानिए शनिदेव को प्रसन्न करने का सबसे सरल तरीका, आपकी जिंदगी में आएगा सुधार

Share