Pati Patni Jokes Hindi : “इसे कहते हैं स्मार्ट पति…” पति का जवाब सुनकर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
आज हम आपको किस इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। अगर आप यह मजेदार चुटकुले पढ़ेंगे, तो हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए देर किस बात की, शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का यह सिलसिला, पढ़िए मजेदार जोक्स-
Table of Contents
Pati Patni Joke – 1
Pati Patni Joke – 2
पति- जब मैं तुम पर चिल्लाता हूं,
तब तुम अपना गुस्सा कैसे निकालती हो…?
पत्नी- टॉयलेट? साफ करके…!
पति (जोर से हंसते हुए)- हा हा हा…
बेवकूफ औरत, वो कैसे…?
पत्नी- मैं टॉयलेट आपके टूथब्रश से साफ करती हूं…
अब करो हा हा हा…!!
Pati Patni Joke – 3
शादी की 10वीं सालगिरह पर
पत्नी पति के सीने से लग के बोली-
सुनिए जी, अगर मुझे कोई भगा के ले जाए तो आप क्या करेंगे…?
पति- हट पगली, कैसे सवाल पूछती है…?
पत्नी- बताओ ना जान…
पति- मैं बोलूगा भाई भगा के क्यों ले जा रहे हो,
आराम से ले जाओ,में रोक थोड़ी रहा हूं…!!
Pati Patni Joke – 4
Pati Patni Joke – 5
एक नवविवाहित जोड़ा बर्तन की दुकान में झगड़ रहा था…!
पत्नी- ये वाला स्टील का गिलास लो…!
पति- नहीं, ज़रा और बड़ा गिलास लेंगे…!
दुकानदार- साहब जी, महिला दिवस भले ही चला गया है, लेकिन
मैडम जो कह रही हैं, वही गिलास ले लीजिए ना…!
पति- “अरे भैया तुम्हें बेचने की पड़ी है लेकिन…
इस छोटे से गिलास में मेरा हाथ घुसता नहीं है, मैं इसे माँजूगा कैसे….??
Pati Patni Joke – 6
पत्नी अपने पति के साथ मायके जाते हुए…
पत्नी- देखो जी अपना मूड ठीक रखना और
वहाँ पर कोई झगड़ा नहीं करना मेरे साथ…!
पति- क्यों ?
पत्नी- अरे वो मेरे पापा का घर है…!
पति- अच्छा तो वो तेरे बाप का घर है…!
और मेरे बाप का घर क्या कुरुक्षेत्र का मैदान है…
जो रोज बिना बात के महाभारत करती है…!!
Pati Patni Joke – 7
Pati Patni Joke – 8
बीवी से परेशान पति एक दिन पंडितजी के पास पहुंचा…
पति- “पंडितजी, एक बात बताइये
ये जनम जनम का साथ वाली बात सच है क्या ?”
पंडितजी- “सौ फ़ीसदी सच !
पति- “मतलब मुझे अगले जनम में भी यही पत्नी मिलेगी …
पंडितजी- “बिलकुल !
पति- “हे भगवान ! फिर तो जान देने से भी कोई फायदा नही….!!
Pati Patni Joke – 9
शक्की पत्नी का शक दूर करने के लिए,
पति ने दाढ़ी रख ली, पूजा, पाठ करने लगा और
गीता, रामायण भी पढ़ने लगा…!
गरीबों की मदद करने लगा
सारे ग़लत काम छोड़ दिये और प्रभु की भक्ति में लग गया…!
अब पत्नी फ़ोन पर अपने पति के बारे में सहेली को बता रही थी…
“कमीना अब स्वर्ग की अप्सराओं के चक्कर में लगा हुआ है..!!”
Pati Patni Joke – 10
पति ने पत्नी को मेसेज भेजा-
मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया..!
मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी वजह से हूं…!
तुम मेरे जीवन में एक फरिश्ता बनकर आई हो
और तुमने ही मुझे जीने का मकसद दिया है। लव यू…
पत्नी ने रिप्लाई किया-
‘मार लिया चौथा पैग…?
आ जाओ घर कुछ नही कहूँगी…!
पति- बाहर खड़ा हूँ, गेट खोल दे
Pati Patni Joke – 11
आशा है आपको ये Husband Wife jokes पसंद आएं होंगे। आप इसे Like और अन्य लोगों को Share करना ना भूलें।
ये भी पढ़ें…
पढ़ें मजेदार जोक्स : एक खरगोश रोज एक लोहार की दुकान पर जाता और पूछता गाजर है ? लोहार इंकार कर देता…