शादी से पहले हादसे में टूट गए दुल्हन के दोनों पैर, दूल्हा बोला- जीवन भर निभाऊंगा उसका साथ, स्ट्रेचर पर लिए सात फेरे
देशभर में शादियों का सीजन चल रहा है। कोरोना काल में बहुत से लोगों ने सात फेरे लेकर अपना घर बसाया है। आप लोगों ने भी बहुत सी शादियां देखी होंगी और शादियों में गए भी होंगे। अक्सर देखा गया है कि शादियों में किसी ना किसी बात को लेकर परेशानी खड़ी हो जाती है। कभी दूल्हा नाराज हो जाता है तो कभी दूल्हे का जीजा नाराज हो जाता है। लड़के वालों की डिमांड पूरी ना होने के कारण सास-ससुर नाराज हो जाते हैं, जिसकी वजह से लड़का मंडप छोड़ कर चला जाता है या फिर बारातियों की खातिरदारी ठीक प्रकार से नहीं होती है। खैर इस तरह की बातें अक्सर शादियों में सुनने-देखने को मिलती रहती हैं। लेकिन आज हम आपको जो खबर बताने वाले हैं, जिसको जानने के बाद आप खुद भी दूल्हे की तारीफ करेंगे। दरअसल, दूल्हे ने इंसानियत और प्यार की ऐसी मिसाल पेश की है जिसको लोग सालों-साल तक याद रखने वाले हैं।
आपको बता दें कि शादी के फेरे लेने से पहले ही एक हादसे में दुल्हन के दोनों पैर टूट गए थे। दुल्हन के घरवालों को यही चिंता लगी हुई थी कि कहीं दूल्हा शादी से मना ना कर दे, लेकिन दूल्हे ने ना सिर्फ दुल्हन को अपनाया बल्कि स्ट्रेचर पर लेटी हुई हालत में ही शादी की पूरी रस्में अदा की। शायद आपको यह खबर सुनने में थोड़ी फिल्मी लग रही होगी। ये शादी 15 साल पहले रिलीज हुई शाहिद कपूर और अमृता राव की फिल्म “विवाह” का रियल लाइफ की रीमेक है। इस शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है।
Table of Contents
शादी वाले दिन छत से गिर गई थी दुल्हन
हम आपको जिस खबर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं यह खबर प्रतापगढ़ की है। आपको बता दें कि प्रतापगढ़ के कुंडा इलाके की रहने वाली आरती मौर्य की शादी नजदीक के ही गांव के अवधेश से तय हुई थी। 8 दिसंबर को बारात आनी थी। दोनों ही घरों में शादी की तैयारियां और शहनाई बज रही थी। परिवार के सभी लोग और मेहमान तैयारियों में जुटे हुए थे परंतु अचानक ही दोपहर को एक छोटे बच्चे को बचाने के चक्कर में दुल्हन आरती का पैर छत से फिसल गया और वह नीचे गिर गई थी, जिसके कारण रीढ़ की हड्डी पूरी तरह से टूट गई थी। कमर और पैरों समेत शरीर के दूसरे हिस्सों में भी काफी चोट आई थी। जल्दी बाजी में लोग उसे प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में ले गए।
दुल्हन की छोटी बहन से शादी करने के लिए घर वालों ने कहा
अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल में दुल्हन आरती अपंग हो गई है और काफी महीनों तक वह बिस्तर से नहीं उठ सकती। यह खबर सुनकर परिवार के लोग काफी दुखी हो गए। शादी के माहौल में कोहराम मच गया। सबको चिंता लगी हुई थी कि लड़के वाले अब शादी तोड़ देंगे। दुल्हन के परिवार वालों ने दूल्हे अवधेश और उसके घर वालों को दुल्हन आरती की छोटी बहन से विवाह करने का प्रस्ताव रख दिया। लेकिन उसी समय दूल्हे अवधेश ने एक बड़ा कदम उठा लिया।
दूल्हा बोला- वह इस हालत में भी सिर्फ आरती को पत्नी के तौर पर अपना आएगा
दूल्हे अवधेश ने कहा कि वह आरती को इस हालत में भी अपनी पत्नी के रूप में अपनाएगा और तय वक्त पर ही शादी होगी। आपको बता दें कि दूल्हा अवधेश चाहता था कि वह ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम के सहारे इलाज करा रही आरती की मांग भरें। दूल्हे की जिद पर डॉक्टरों की टीम से अनुमति लेकर 2 घंटे बाद एंबुलेंस से वापस आरती को लाया गया और स्ट्रेचर पर ही शादी की सारी रस्में निभाई गई थीं। विवाह संपन्न होने के बाद आरती को अस्पताल में ले जाया गया।
पत्नी की सेवा कर रहे हैं अवधेश
अवधेश अपनी पत्नी का पूरा ख्याल रख रहे हैं, इतना वक्त बीत गया है परंतु वह अस्पताल से बाहर नहीं निकल रहे हैं। दिन रात अपनी पत्नी की सेवा करके जल्द ठीक होने का भरोसा दे रहे हैं। अवधेश ने दुनिया के सामने अपनी मोहब्बत की अनूठी मिसाल पेश की है।